Rahul Gandhi accused of attempted murder: BJP files complaint with Delhi Police in Parliament scuffle case, FIR registered

HARYANA: CONGRESS ने कहा, AAP  से गठबंधन पर बातचीत जारी, लेकिन कुछ तय नहीं

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

नयी दिल्ली। CONGRESS नेता  राहुल गांधी द्वारा  हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन की बात कहने के बाद हरियाणा में एक अलग तरह का माहौल बन गया है। AAP ने जहां इसका  स्वागत किया है वहीं कांग्रेस की तरफ से नपातुला बयान आया है। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह हरियाणा में गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।

 लोकसभा चुनावों के  बाद ही दोनों दलों ने हरियाणा में अपनी राह जुदा कर ली थी। पहले ही दोनों दलों ने विधानसभा चुनावों को  लेकर राज्य में अपनी तैयारियां तेज कर दी थीं। लेकिन नामिनेशन के  ठीक पहले CONGRESS के सर्वोच्च  नेता की तरफ से आए इस बयान से दोनों दलों  खासतौर पर  CONGRESS के नेताओं को समझ में नहीं आ रहा कि वे क्या बोलें।

ऐसी कई खबरें आई हैं, जिनमें दावा किया गया कि सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में गांधी ने हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में रुचि व्यक्त की।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उन खबरों का स्वागत किया, जिनमें दावा किया गया कि CONGRESS नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में AAP के साथ गठबंधन की संभावना में रुचि दिखाई है।

AAP के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर CONGRESS के प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा, ‘‘हम आम आदमी पार्टी के साथ बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। जैसे ही कुछ तय हो जाएगा, हम आपको सूचित करेंगे।’’

एक अन्य सवाल पर बाबरिया ने कहा, ‘‘हमें भाजपा को हराना है और वोटों को बंटने नहीं देना है।’’

CONGRESS की सीईसी की सोमवार को बैठक हुई थी, जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था।

बाबरिया ने कहा था, ‘‘हरियाणा के लिए सीईसी की बैठक हुई। राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई, जिनमें से 34 को मंजूरी दे दी गई है और 15 लंबित हैं।

अन्य खबरें

अन्य खबरें