(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) दिल्ली आबकरी नीति मामले में जेल से छुटने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री Manish Sisodia राजनीति में फिर से सक्रिय हो गये हैं। बुधवार को सिसोदिया ने समालखा की नई अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी के नेता बिट्टू पहलवान द्वारा आयोजित एक रैली में हजारों आदमियों को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने करके दिखाया है कि यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो आम लोगों के लिए काम करके दिखाया जा सकता है।
हरियाणा की जनता यदि हमें दिल्ली और पंजाब वालों की तरह से यहां भी सरकार बनाने का मौका देती है, तो हम इन दोनों ही राज्यों की तरह से यहां पर भी शानदार काम करके दिखाएंगे। दिल्ली में राज्य सरकार ने स्कूल, अस्पताल और बिजली बिल जैसे तमाम जनता के मुद्दों पर काम करके दिखाया है। साथ ही सिसोदिया ने कहा कि आप दिल्ली के लोगों की जीवनशैली को देखिए और फिर हरियाणा के लोगों की जीवनशैली को देखिए, आपको दोनों में तुलना करके खुद ही फर्क नजर आएगा।
मनीष सिसोदिया को किया सम्मानित
इससे पूर्व कार्यक्रम में Manish Sisodia को बिट्दू पहलवान ने हनुमान की गदा देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। लोगों के इस अपार समर्थन से उत्साहित होकर बिट्टू पहलवान ने कहा कि आने वाले इस विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए अरविंद केजरीवाल को एक मौका दें।
दिल्ली वालों ने केजरीवाल को मौका दिया तो आज दिल्ली में वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल हैं और 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में भी उनकी पार्टी को मौका दिया जाता है तो ये सारे काम हरियाणा में भी हो सकते हैं। इस अवसर पर बिट्टू पहलवान के साथ दर्जनों पार्टी के पदाधिकारी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें। सभी ने Manish Sisodia का फूल मालाओं व बुके देकर सम्मानित किया।