सीआईए टू पुलिस टीम ने एनएफएल नाका पर एक युवक को चोरी की एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बाबुल उर्फ पार्थिव चंदन नगर सनौली रोड के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पैक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसको एक्टिवा चलाने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए उसने एक्टिवा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक्टिवा बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी बाबुल उर्फ पार्थिव को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
गश्त के दौरान पुलिस ने किया काबू
इंस्पैक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एनएफएल नाका के पास सदिग्ध किस्म का एक युवक एक्टिवा पर घूम रहा है। एक्टिवा चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बाबुल उर्फ पार्थिव निवासी चंदन नगर सनौली रोड के रूप में बताई।
घर के बाहर से चोरी की थी एक्टिवा
एक्टिवा के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त एक्टिवा 29 मई को सैक्टर 17 में एक घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। एक्टिवा चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सैक्टर 13-17 में साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी सैक्टर 13-17 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

