Narnaul

Rewari- दिल्ली हाईवे पर ट्रॉले से टक्कराई बाइक , हादसे में युवक की मौत

रेवाड़ी

Rewari शहर के दिल्ली रोड पर एक ट्रॉले द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही एक बाइक ट्रॉले में घुस गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रॉले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव हांसाका निवासी महेश कुमार पास के ही गांव में अपने गैस गोदाम पर गए हुए थे और वापस लौटते समय अपने गांव हांसाका के पास पहुंचे तो सामने चल रहे ट्रॉले ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे महेश को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी बाइक पीछे से ट्रॉले में घुस गई। बाइक से साथ-साथ महेश भी ट्रॉले के नीचे घुस गया।

आरोपी फरार

हादसे के बाद आरोपी ट्रॉले को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घायल महेश को पास के अस्पताल में पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने महेश को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बाद में इस हादसे की सूचना महेश के परिजनों को दी गई। परिजनों ने पुलिस को मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने ट्रॉले को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद महेश का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अन्य खबरें