Bhiwani

Bhiwani मे सतबीर रतेरा ने चलाया डोर-टू-डोर अभियान

भिवानी विधानसभा चुनाव

Bhiwani के बवानी खेड़ा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार सतबीर रतेरा ने डोर-टू-डोर अभियान चलाया है। निर्दलीय उम्मीदवार सतवीर तेरा ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहां कि शहर में गंभीर समस्याएं हैं। पीने के पानी के लिए दो-दो महीने तक पानी नहीं आता, बिजली नहीं आती, गंदगी के ढेर लगे हुए हैं कोई भी सुनने वाला नहीं है।

सतवीर तेरा ने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधा और कहा कि वह एक बार भी जनता के बीच नहीं जा रहे और ना ही कोई विकास कार्य करवाए गए है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक यूपी का भैया है और यूपी का भैया खोटा रुपया है, जो किसी काम का नहीं है। वह कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही रहे हैं, लेकिन पार्टी ने उनके साथ विश्वास घात किया और किसी और को टिकट दे दी। पार्टी ने विश्वास दिलाया था, लेकिन हमारे साथ विश्वास घात किया।

कांग्रेस पार्टी ने किया विश्वास घात

उन्होंने कहा कि अगर किसी को टिकट देनी थी तो बवानी खेड़ा के ही 78 कैंडिडेट में से किसी को भी टिकट दे सकते थे, लेकिन वे सेटिंग करके ऊपर से पैराशूट कैंडिडेट लेकर आए हैं और प्रदीप नरवाल पर निशाना चाहते हुए कहा कि मुझे समर्थन देखकर वापस चला जाए नहीं तो जहां से आए हैं वहां पर वापस चला जाए अगर चुनाव लड़ा तो जमानत जप्त होगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें