गांव सिवाह पुल के पास रविवार रात को नेशनल हाईवे 44 पर रोहतक पानीपत बाईपास के पास ट्रक और कार की जोरदार टक्कर का मामला सामने आया है। हादसे में कार चालक घायल हो गया। हादसे के कारण जहां एक ओर मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं दूसरी ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
राहगीरों ने मामले की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे में कार चालक अंदर ही फंस गया, जिसे राहगीरों ने खिड़की तोडकर बाहर निकाला।
घायल सुदर्शन सिंह की पहचान पंजाब के होशियारपुर के रूप में हुई। जिसे सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन की फ्लाइट पकड़नी थी।
एम्बुलेंस का इंतजार करती रही पुलिस
घटना के घटित हो जाने पर राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी डायल 112 गाडी का इस्तेमाल करने की बजाय मौके पर खडे होकर एम्बुलेंस का इंतजार करती रही।
वहीं पुलिस के इंतजार करने का राहगीरों द्वारा विरोध किया गया, तब जाकर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी गाडी का इस्तेमाल किया।