Panipat में ऑनलाइन ट्रेडिंग, ज्यादा ब्याज और शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले जितेंद्र दहिया के घर पर मंगलवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। जैसे ही सीबीआई की टीम ने वार्ड 16, विकास नगर स्थित गली नंबर 3 में स्थित उसके घर पर दस्तक दी, आरोपी के परिवार को भनक लग गई और वे छत के रास्ते बैग लेकर फरार हो गए।
रेड के दौरान सीबीआई ने घर की गहन तलाशी ली और कई अहम दस्तावेज जब्त किए। पूरी रात दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करने के बाद सीबीआई टीम देर रात वापस लौट गई। आसपास के लोगों से युवक की गतिविधियों, ठिकानों और रिश्तेदारों की जानकारी भी इकट्ठा की गई।
खरीदी करोड़ों की संपत्ति
जितेंद्र दहिया पिछले डेढ़ साल से फर्जी कंपनी के नाम पर लोगों को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर उनसे ऑनलाइन बैंक खातों में पैसे जमा करवाता था। ठगी से जमा करोड़ों रुपए से उसने हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर संपत्तियों में निवेश कर दिया, जिसे उसने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम करवा रखा है।
सीबीआई ने जितेंद्र के सभी बैंक खातों को सीज कर दिया है और उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सीबीआई टीम में शामिल अधिकारी अखिलेश पांडेय ने अपनी टीम के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग पाया। फिलहाल उनकी तालाश शुरू है।