Gannaur

36 बिरादरी मेरी असली ताकत: Devendra Kadian

विधानसभा चुनाव सोनीपत

गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी Devendra Kadian ने कहा कि मुझे हलके से जनता का अपार स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। जनसमर्थन की मिल रही शक्ति दर्शाती है कि जनता कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी से परेशान है। आपके हक की लड़ाई वे पूर्ण रूप से विधानसभा में लड़ेंगे। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास में बढ़ोतरी करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

कादियान ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पुगथला , खूबडू, गुमड सहित दर्जनों गांव में जनसभाएं की। देवेंद्र ने कहा जिस दिन हरियाणा के परिणाम आएंगे उस दिन सबसे ज्यादा बड़ी जीत गन्नौर विधानसभा की होगी। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि गन्नौर में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र हुड्डा रोड शो नहीं, खानापूर्ति करने आ रहे हैं। हलके की 36 बिरादरी मेरी असली ताकत है। जनता का समर्थन उन्हें मजबूत बना रहा है।

WhatsApp Image 2024 09 24 at 3.23.56 PM

विकास के लिए हर संभव प्रयास

वह वादा करते हैं कि यदि जनता उन्हें वोट के रूप में आशीर्वाद देती है, तो वे इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साढ़े 8 साल में अपनी संस्था व निजी कोष से वे काम करके दिखाए, जो दूसरे नेता नहीं कर सके। उन्हें सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना और अपने पारिवारिक राजनीति को आगे बढ़ाना है।

अन्य खबरें