Haryana विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने नारनौंद क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है।
एसएसटी की टीम ने नारनौंद के इंचार्ज इरिगेशन विभाग के एसडी संदीप कुमार की अगुवाई में जींद-हांसी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट नाकाबंदी की। इसी दौरान भिवानी नंबर की एक आई-20 कार की जांच की गई, जिसमें दो लोग सवार थे।
बरामद राशि
कार में रखे एक बैग से 10 लाख 35 हजार 520 रुपए बरामद हुए। जब टीम ने पैसों के स्रोत के बारे में पूछताछ की, तो कार सवारों ने बताया कि वे हेचरी का काम करते हैं और जींद में माल बेचने के बाद आए पैसों का भुगतान लेकर लौट रहे हैं। हालांकि, वे इस राशि के संबंध में कोई दस्तावेज या सबूत पेश नहीं कर सके।
आगे की कार्रवाई
टीम ने इन पैसों को हांसी ट्रेजरी में जमा करने की प्रक्रिया शुरू की है और इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी गई है। संदीप कुमार ने कहा कि नियमानुसार तलाशी ली गई थी और यह मामला अब इनकम टैक्स विभाग के पास भेजा जाएगा। इस कार्रवाई के तहत आगे की जांच की जाएगी कि क्या यह राशि चुनावी उद्देश्यों के लिए प्रयोग की जा रही थी।







