RAO INDRAJEET 1

HARYANA ELECTION: राव इंद्रजीत की फिर उभरी कसक, CM बनने की जताई इच्छा

राजनीति महेंद्रगढ़ विधानसभा चुनाव हरियाणा

CENTRAIL MINISTER राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर CM बनने की अपन इच्छा जताई। महेंद्रगढ़ के गांव दौंगड़ अहीर में उन्होंने कहा कि इस बार CM पद के लिए मेरा भी नंबर आना चाहिए।

राव इंद्रजीत दक्षिण HARYANA में HARYANA की चौधर लाने की इच्छा कई बार व्यक्त कर चुके हैं। वैसे तो भाजपा नेतृत्व कार्यवाहक CM नायब सिंह सैनी  को अपना Chief Minister पद का दावेदार घोषित कर चुनाव मैदान में उतरा है। लेकिन भाजपा के कई नेता गाहे बेगाहे Chief Minister पद पर अपना दावा जताते रहे हैं। उनमें प्रमुख नाम राव इंद्रजीत का है। वह दक्षिण हरियाणा में चौधर लाने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भी सीनियोरिटी के नाम पर Chief Minister पद पर अपना दावा जता चुके हैं।

इस बार राव इंद्रजीत गांव दौंगड़ा अहीर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद वर्ष 2014 में हुए चुनाव में प्रो. रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र के लोगों ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाने में पूरा योगदान दिया था, इसलिए इस क्षेत्र का CM बनना चाहिए था। लेकिन, पार्टी ने किसी और को CM बना दिया।

अब फिर से इस क्षेत्र के लोग भाजपा को सत्ता में लाने का काम करेंगे, इसलिए इस क्षेत्र के लोगों की आशा है कि कभी तो इस क्षेत्र का Chief Minister बनना चाहिए। वह पिछले कई बार से कह भी रहे हैं कि हरियाणा में सरकार बनने का रास्ता अहीरवाल से होकर गुजरता है।


राव ने अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए यह भी कहा कि शीर्ष नेतृत्व मेरे कहने पर टिकट देता है। इस बार भी पार्टी ने मेरे कहने पर ही टिकट दिया है, इसलिए इस बार अगर भाजपा विजयी होती है तो हो सकता है कि हमारे कहने पर इस क्षेत्र का Chief Minister बनाया जाए।


राव ने कहा कि यह चुनाव दक्षिणी HARYANA के मान-सम्मान का चुनाव है। परिसीमन के जरिये हमारी राजनीतिक ताकत को कमजोर करने की साजिश रची गई, लेकिन हमारी एकजुटता ने सरकार बनाने और बिगाड़ने की ताकत हासिल कर ली है। जब इस क्षेत्र के लोग पार्टी को बनाने में अपना समर्थन देते हैं तो इस क्षेत्र का Chief Minister भी बनना चाहिए।

अन्य खबरें