Pawan Kharkhauda

42 गांवों के कबीर समाज ने Pawan Kharkhauda को एक तरफा समर्थन दिया

विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में है और ऐसे में खरखौदा में भाजपा प्रत्याशी Pawan Kharkhauda लगातार प्रचार को तेज कर रहे हैं। अलग-अलग समाज उन्हें लगातार समर्थन भी दे रहे हैं, जिससे पवन खरखैदा का चुनाव लगातार मजबूत हो रहा है। जनता के मिलता हुआ जनसमर्थन साबित कर रहा है कि पवन खरखौदा का चुनाव वह खुद नहीं जनता लड़ रही है।

खरखौदा में 42 गांवों के कबीर समाज ने पवन खरखौदा को एक तरफा समर्थन दे दिया है। जन समर्थन देने के बाद अब चर्चाएं हो रही है कि पवन खरखौदा के लिए विधानसभा का चुनाव लगातार मजबूत हो रहा है। वहीं जनसंपर्क अभियान खरखौदा में स्वदेश कबीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वदेश कबीर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि समूचा दलित समाज एकजुट होकर पवन खरखौदा को अबकी बार भारी बहुमत से जीत दिलाएगा।

Screenshot 229

एक तरफा माहौल

साथ ही उन्होंने कहा है कि समाज की एक बड़ी महापंचायत जींद में हुई थी और वहाँ फैसला लिया गया है कि प्रत्येक विधानसभा में दलित पिछड़ा समाज भाजपा को समर्थन देगा। जनता भी 15 साल से खरखौदा का विकास न होने के दर्द का बदला लेगी। वहीं पवन खरखौदा ने भी बात कहते हुए कहा कि यह चुनाव पवन खरखौदा और जयवीर वाल्मीकि के बीच है। एक बाहरी व्यक्ति खरखौदा पर लगातार राज कर रहा है और खरखौदा के विकास को चुनाव जीतने के बाद भूल जाता है। जिसकी वजह से खरखौदा की आज इतनी बड़ी दुर्दशा है कि खुद उनके आवास के सामने भी पानी निकासी नहीं करवा पाए हैं। वहीं लोगों ने भी कहा है कि बाहरी व्यक्ति जयवीर वाल्मीकि को बाहर का रास्ता दिखाएंगे और एक तरफा माहौल पवन खरखौदा के पक्ष में है। इस बार पवन खरखौदा ही खरखौदा का विधायक बनेगा।

अन्य खबरें..