Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan का 82वां बर्थडे, साल में 2 बार जन्मदिन मनाते हैं बादशाह

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

 बॉलीवुड के महानायक और बादशाह Amitabh Bachchan आज अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें डेढ़ सारी बधाईयां दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहें हैं। अमिताभ ने अपने करियर में काफी नाम कमाया है और अपनी फिल्मों से सभी का मनोरंजन किया है।

अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के मशहूर कवि थे, और उनकी मां तेजी बच्चन सामाजिक कार्यों में सक्रिय थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपना बर्थडे साल में 1 बार नहीं बल्कि 2 बार मनाते हैं। अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। वह अपना दूसरा जन्मदिन 2 अगस्त को मनाते हैं।

दोबारा जन्म हुआ

जब अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे थे तो एक सीन के दौरान उनके पेट में गलती से पुनीत इस्सर का घूंसा लग गया था, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी। यह चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मल्टीपल सर्जरी करनी पड़ी। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

एक वक्त ऐसा आया कि डॉक्टरों ने अमिताभ को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन 2 अगस्त को एक चमत्कार हुआ और उन्होंने अचानक अपना अंगूठा हिलाया। जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार होने लगा। तभी से ही अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन दो बार मनाते हैं।

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वॉयस नरेटर के तौर पर की थी, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया। फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन का एंग्री यंग मैन लुक लोगों को काफी पसंद आया था। एक्टर ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्में की हैं। अमिताभ बच्चन के इस जज्बे को देख आज की युवा पीढ़ी भी उनसे काफी प्रेरणा लेती है और यही कारण है कि केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस है।

अमिताभ बच्चन की फिल्में

अमिताभ ने जंजीर, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, आनंद, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली,  त्रिशूल, डॉन, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, मि. नटवरलाल, लावारिस, मुकद्दर का सिकंदर, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, सिलसिला, कालिया, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ समेत कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

अन्य खबरें..