bhiwani

Bhiwani में डीएपी खाद न मिलने से किसानों में रोष..

भिवानी

नई अनाज मण्डी Bhiwani में किसान सरकारी खरीद केन्द्र दुकान 134 पर डीएपी खाद लेने इलाके के सैकड़ों किसान पहुंच गए। वहां तैनात कर्मचारियों ने बताया कि डीएपी खाद नहीं है ,तो उन किसानों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार के विरोध में नारेबाजी करनी शुरू कर दी। वहीं अखिल भारतीय किसान सभा भी मौके पर किसानों के बीच पहुंच गए तथा सरकार व जिला प्रशासन की हठ धर्मिता के विरोध में भारी प्रदर्शन किया गया।

Screenshot 393

इस बीच कामरेड ओमप्रकाश राज्य सरकार व जिला प्रशासन को आगाह कराया कि अगले दो दिन में डीएपी खाद जरूरतमंद किसानों को उपलब्ध कराया जाए , अन्यथा उसको किसानों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कुछ प्राईवेट लोगों के पास डीएपी खाद कैसे पहुंच जाती है , वे एक बैग के साथ गेहूं का बीज व नैनो का पैकेट खरीदने के लिए किसान को मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने सरकारी खरीद केन्द्र पर यूरिया ग्राहकों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिए कहा तथा अन्य सामान थोपने के लिए मना किया

Whatsapp Channel Join

Screenshot 392

उन्होंने कहा कि पराली जलाने के नाम पर किसानों को दण्डित किया जा रहा है , उन पर मुकदमें बनाकर उन्हें जेलों में ठूंसा जा रहा है । नहरों में पीने व सिंचाई के लिए पानी नहीं आ रहा है। रबी फसल की बुआई के समय किसान को नहरी पानी नहीं मिल रहा है तथा उसे डीएपी खाद लेने के लिए परेशान होना पड़ रहा है । मण्डी में खरीदे गए बाजरे का उठान नहीं होने से किसान अपनी बाजरे व कपास की फसल बेचने नहीं आ रहा है , क्योंकि वहां फसल डालने के लिए जगह नहीं है । पुनः भाजपा सरकार बनते ही किसानों की आफत शुरू हो गई है।

अन्य खबरें..