Bhiwani: सीएम नायब सैनी के निर्देश अनुसार प्रदेश भर में समाधान शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में भिवानी के नगरपरिषद में भी समाधान शिविर के जरिए लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। बता दें कि नगर परिषद भिवानी में 22 अक्टूबर से लगातार सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। शिविर में फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को सुना जा रहा है तथा मौके पर निपटान भी किया जा रहा है।
इस मौके पर भिवानी एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि शहरवासियों की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है, 22 अक्टूबर से लगातार शिविर के जरिए आमजन की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित 12 समस्याएं सामने आईं, जिनका निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आमजन किसी भी दस्तावेज में त्रुटियों से संबंधित अपनी समस्या लेकर आ सकता है उनका समाधान तुरंत किया जाएगा।