सीसीटीवी में पकड़ी गई महिला चोर, 6 ब्रांडेड शोरूमों से चुराया सामान

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत सुभाष चौक के पास एटलस रोड स्थित 6 ब्रांडेड शोरूमों पर बुधवार शाम चोरी करने का मामला सामने आया है। इन शोरूमों पर चोरी करते कोई पुरूष नहीं, बल्कि महिला चोर पकड़ में आई है। चोरी करने के बाद महिला सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात के बाद शोरूम मालिकों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत देकर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है।

एटलस रोड के पास शोरूम, अमीरा, डब्लू, सुविधा, सभ्यता व वुडलैंड के शोरूम से चोरी की वारदातों को खुलासा हुआ है। महिला चोरी की वारदात को अंजाम बड़ी आसानी से शोरूमों से बाहर निकली, लेकिन महिला का शातिर दिमाग सीसीटीवी के सामने फेल हो गया। महिला के शोरूम से सामान चोरी करने के बाद सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें महिला चोरी किए गए कपड़े स्कूटी में रखती नजर आ रही है। शोरूम मालिकों ने महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी। साथ ही महिला को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।