(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (PIET) के एनएसएस इकाई और आइटी विभाग ने इनरव्हील क्लब पानीपत के साथ मिलकर झुग्गी बस्ती में दीवाली मनाई। स्वयंसेवकों ने जरूरतमंद परिवारों को कपड़े, खिलौने, उपहार और खाद्य सामग्री वितरित की। दिवाली का उत्सव खुशियों से भर गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गौतम अरोड़ा, आईटी विभाग की शिक्षिका रश्मि मक्कर, प्रिया ढींगरा, देवेंदर, हरिशंकर पांडेय और इनरव्हील क्लब पानीपत की प्रेजिडेंट ज्योति तायल, वाइस प्रेसिडेंट प्रीति सिंगला, श्वेता तायल ,सुनीता चाचरा उपस्थित रही और उत्साह के साथ इस अभियान में भाग लिया। जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक वस्तुएं वितरित की। इसके साथ ही मिठाई बांटी और सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।