विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब भाजपा ने नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अगले पांच से छह महीने में नगर निगम चुनाव हो जाएगा। इसको लेकर भाजपा ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय सचिव Om Prakash Dhankhar ने कही। वे आज भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत करने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे।
Om Prakash Dhankhar ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरन उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुरुग्राम जिले से ही साढ़े चार लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ रखने के लिए अब रात में सफाई व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है।
वहीं विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वालों को लेकर Dhankhar ने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। उधर पार्टी छोड़ने वालों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जरूरत नहीं जो युद्ध के समय ही मैदान छोड़कर भाग जाएं।