Panipat की विवर्स कॉलोनी में एक सप्ताह पहले 40 दिन के बच्चे की मौत का मामला सामने आया था। पहले इसे बीमारी और मां का दूध न मिलने से हुई मौत बताया गया था। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चे की मौत का कारण सिर पर चोट लगना है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बच्चे के पिता के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मां ने पहले बयान में बीमारी को कारण बताया था, लेकिन अब उसने आरोप लगाया है कि उसके पति और सास ने बच्चे को पटक कर मारा है।
पीड़िता अंजली ने बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2021 में विशाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। जब उसका बेटा 20 दिन का था, तब भी उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था।
ससुराल के बुलावे पर गई थी घर, बच्चे की हालत हुई खराब
कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने नामकरण के बहाने उसे वापस बुलाया। 28 अक्टूबर की रात झगड़े के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और बच्चों को अंदर ही रखा। अगले दिन उसने अपने ससुर को फोन करके बच्चों को सौंपने की बात कही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। शाम को अचानक ससुराल वालों का फोन आया और बच्चे की तबीयत खराब होने का बताया। जब उसने बच्चे को गोद में लिया, तो वह मृत था। पुलिस ने बच्चे की सिर पर चोट से हुई मौत के कारण पिता पर लापरवाही का केस दर्ज किया है।







