Fatehabad पुलिस ने धर्मशाला रोड स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रुपये के सोने की चोरी करने वाले कारीगर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्टर गोरई, पुत्र संजय गोरई, निवासी साउथ 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे राहदारी रिमांड पर लिया है।
शहर थाना प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि 17 अक्टूबर को फतेहाबाद के राजेंद्र कुमार, निवासी गांव मानावाली, ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार की धर्मशाला रोड पर राजेंद्रा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। राजेंद्र के अनुसार, विक्टर गोरई, जो कारीगर संकांत माली से मिलने आता-जाता था, ने दुकान की दराज से 80 ग्राम सोना चोरी कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने मामले की गहन जांच करते हुए आरोपी का सुराग लगाया और उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।