Sonipat का नागरिक अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गया है। यहां रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत 4th क्लास कर्मचारी दीपक ने डिप्टी सीएमओ डॉ. आशा सहरावत पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, डॉ. आशा सहरावत ने इस आरोप को नकारते हुए कहा है कि दीपक अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहा था और पहले भी गैरहाजिर रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब डॉ. आशा सहरावत किसी विवाद में घिरी हैं। इससे पहले खरखौदा नागरिक अस्पताल में भी काम को लेकर कर्मचारियों के साथ उनके विवाद की खबरें सामने आई थीं। दीपक का आरोप है कि डॉ. सहरावत ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की है। वहीं, स्टाफ नर्स राजेश पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है।
दावा किया जा रहा है कि घटना की पूरी जानकारी सीसीटीवी फुटेज में कैद है, जिससे स्पष्ट हो सकेगा कि यह मारपीट का मामला था या किसी व्यक्तिगत रंजिश के कारण पूरा घटनाक्रम रचा गया। डॉ. सहरावत ने आरोप लगाया कि दीपक ने उनकी बिना अनुमति के वीडियो बनाई, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।