Surjewala slammed BJP -3

DAP खाद की कमी को लेकर Surjewala का सरकार पर हमला, किसानों की स्थिति पर जताई चिंता

हरियाणा राजनीति

कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह Surjewala ने हरियाणा और पंजाब में DAP खाद की कमी को लेकर भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि DAP खाद की कमी के कारण देशभर के किसान खासकर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। किसानों को लाइनों में खड़े होकर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और कई जगहों पर ब्लैक में DAP खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सुरजेवाला ने बताया कि हाल ही में हरियाणा के कई जिलों में DAP खाद की कमी के कारण प्रदर्शन हुए हैं। 26 अक्टूबर को जींद के उचाना में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया और नारनौल में भी DAP की कमी के चलते थानों में खाद बांटा गया। इसी तरह, भिवानी, सिरसा और बाढ़ड़ा में भी किसानों ने खाद की कमी पर धरना दिया।

कांग्रेस महासचिव ने बताया DAP संकट का कारण

सुरजेवाला ने DAP संकट के पीछे मोदी सरकार की नीतियों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने DAP खाद की सब्सिडी में 87,238 करोड़ रुपये की कटौती की है और DAP के स्टॉक में भी कमी कर दी है। सुरजेवाला के अनुसार, DAP खाद की आयात में 15 लाख टन की कटौती और बिक्री में 17 लाख टन की कमी से देश के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

हरियाणा में DAP की आपूर्ति की कमी

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में नवंबर माह तक DAP खाद की जरूरत 4.35 लाख टन है, जबकि अब तक केवल 1.85 लाख टन की सप्लाई हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उनके पास 1 लाख टन से अधिक DAP उपलब्ध नहीं है, जिससे किसानों की परेशानियां और बढ़ रही हैं।

केंद्र और राज्य सरकार से जवाब की मांग

सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा व पंजाब की सरकारों से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *