Haryana में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी के पास एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पिता और उनके डेढ़ साल के मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है।
रेवाड़ी के गांव जीतपुरा निवासी अमित (उम्र 29) अपने डेढ़ साल के बेटे जीगर और पत्नी रवीना (उम्र 25) को ससुराल छोड़ने जा रहे थे। हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अचानक उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित और उसकी पत्नी रोड पर गिर पड़े, जबकि मासूम बच्चा मां की गोद से छिटककर हाईवे के किनारे नाले में जा गिरा।
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने तीनों को संभाला और एंबुलेंस की मदद से रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अमित और उसके बेटे जीगर को मृत घोषित कर दिया। रवीना के पैर में चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा करने वाली कार सफेद रंग की थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर रोहतक का था। पुलिस ने इस नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और गढ़ी बोलनी पुलिस चौकी द्वारा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
अमित अपने पिता विनोद का इकलौता बेटा था और उसकी एक शादीशुदा बहन भी है। अमित शहर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत था। उसके पिता विनोद एक मजदूर हैं। हादसे के बाद से परिवार गहरे सदमे में है। गढ़ी बोलनी पुलिस चौकी के एएसआई अक्षय ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।