Fraud

Panipat में युवक से 7 लाख की ठगी, भतीजा बनकर की धोखाधड़ी

पानीपत

Panipat की देसराज कॉलोनी में एक व्यक्ति को साइबर ठगी का शिकार बना लिया गया। ठग ने वॉट्सऐप कॉल कर खुद को यूरोप से भतीजा बताते हुए व्यक्ति को बैंक खाते की जानकारी साझा करने पर मजबूर किया और फिर फर्जी बैंक रसीद के माध्यम से उसके साथ 7 लाख रुपये की ठगी कर ली।

सुमेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 अक्टूबर को उसे एक वॉट्सऐप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को उसका भतीजा बताते हुए कहा कि वह यूरोप से बोल रहा है और उसके खाते में 16 लाख 15 हजार रुपये भेजने हैं। ठग ने खाते की जानकारी लेने के बाद एक फर्जी बैंक रसीद भेज दी और अलग-अलग बहानों से 7 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए। 5 नवंबर को सुमेर सिंह को बैंक जाने पर ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें..