हरियाणा के Panipat के समालखा निवासी टायर शोरूम के मालिक साहिल जैन साइबर ठगी का शिकार हो गए। करीब तीन महीने पहले गुरुग्राम में किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया। एप के जरिए उन्हें तीन अलग-अलग खातों में कुल 14 लाख रुपए निवेश करने के लिए कहा गया। इनमें से 3.08 लाख रुपए वापस मिल गए, जबकि 10.93 लाख रुपए नहीं लौटाए गए।
कैसे हुआ ठगी का शिकार
शिकायत में साहिल जैन ने बताया कि गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश की सलाह दी। ठग ने उन्हें तीन मोबाइल नंबर भी दिए, जिनसे शेयर मार्केट में अच्छे निवेश के बारे में सलाह मिलने का दावा किया गया था। ठगों की बातों में आकर साहिल ने एक एप्लिकेशन भी इंस्टॉल कर ली, जिसमें उसे अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा दिया गया था।
ठगों ने कैसे हड़प लिए पैसे
7 अगस्त से 25 नवंबर के बीच ठगों ने अलग-अलग खातों में क्रमशः 43,400, 2,29,499 और 7 लाख रुपए डलवा लिए। कुल मिलाकर उन्होंने 14 लाख रुपए जमा कराए। कुछ राशि वापस मिली, लेकिन शेष 10.93 लाख रुपए अभी भी नहीं लौटाए गए। साहिल ने साइबर थाना पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।