Gohana

Gohana में ग्रैप-4 की अवहेलना करने पर 68 दुकानों से वसूला गया जुर्माना

सोनीपत

Gohana नगर परिषद ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप-4) के नियमों की अवहेलना करने पर 68 दुकानदारों के चालान कर 28 हजार 800 रुपए का जुर्माना किया गया है। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियो ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दोबारा से लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Screenshot 910

प्रशासन व विभिन्न विभाग लोगों को प्रदूषण न करने के लिए जागरूक कर रहे हैं, साथ ही इसके बावजूद लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत अब तक नगर परिषद की तरफ से 68 दुकानदारों पर कटवाई करते हुए उनके चालान कर उनसे 28 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसुल किया गया है।

Screenshot 911

इसके साथ साथ चेतावनी भी दी जा रही है जो भी लापरवाही करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में नप की तरफ से गठित की गई टीमें निगरानी रखे हुए हैं। यह टीमें लोगों को प्रदूषण न करने के लिए जागरूक कर रही हैं।

Screenshot 909

अन्य खबरें