29वां फ्री स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित

पानीपत

हरियाणा के पानीपत में परशुराम कॉलोनी स्थित परशुराम धमर्शाला में श्री राधा कृष्ण गौशाला व चिकित्सालय की ओर से 29वां निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन संजीव जैन के नेतृव में किया गया।

स्वास्थ्य जांच कैंप में डॉ. महावीर गुप्ता, डॉ. प्रीति, डॉ. परविंदर, डॉ. सुप्रीति और डॉ. एंजेला ने अपनी सेवाएं दी। डॉक्टरों ने करीब 350 अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच की। साथ ही कैंप में मरीजो को फ्री दवाईयां भी दी गई। ऐसे में जिन लोगों के पास डॉक्टर के पास जाने के लिए या दवाई लेने के लिए पैसे नहीं है उनको इस कैंप का काफी लाभ मिला।

इस दौरान कैंप में पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य जांच कैंप की सराहना की और आगे भी ऐसे जांच कैंप लगाने का आग्रह किया। संजीव जैन ने बताया कि आगे भी इसी तरह के कैंप लगाकर लोगों का सहयोग किया जाएगा। बता दें कि इस मौके पर राजीव जैन, संजीव जैन, वीरेंद्र शर्मा, पुनीत जैन, दिनेश खुराना, सुरभी शर्मा, अनिल जैन, मनोज जैन, शिखा, शोभा, प्रवीन आदि मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join