(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Haryana सिख गुरूद्वारा कमेटी के पहले आम चुनाव के लिए शेड्यूल जारी हो गए है। माडल टाऊन गुरुद्वारा कमेटी प्रधान जगतार सिंह बिल्ला और जीटी रोड़ गुरुद्वारा कमेटी प्रधान गोपाल सिंह ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा कमेटी के पहले आम चुनाव के लिए शेड्यूल जारी होने का स्वागत किया है।
चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे। जानकारी के मुताबिक कुल 40 वार्डों में चुनाव होंगे, जिसमें कम से कम 25 साल तक के अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ पाएंगे। उन्हें गुरुमुखी लिपि पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए। मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराया जाएगा।
गुरुद्वारे का वेतनभोगी सेवक, अपनी दाढ़ी या केश को काटने या साफ करने वाले, शराब या नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसके अलावा मानसिक रूप से अस्वस्थ, दिवालिया घोषित और नैतिक अधमता से संबंधित किसी अपराध में दोषी व्यक्ति भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
इस अवसर पर गुरंवत सिंह, कुलदीप सिंह, शाम सिंह, जीवन सिंह, अमरजीत सिंह, गुरविंद्रपाल सिंह जिम्मी, हीरा सिंह, देवेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, मग्गर सिंह, शैकिं सिंह आदि नेता मौजूद थे। पिछले एचएसजीएमसी का कार्यकाल मई 2024 में ही पूरा हो चुका था, और सिख समुदाय के नेताओं ने जल्द चुनाव कराने की मांग की थी।