Bhiwani जिले के गांव बड़दू जोगियान के पास बारात से लौटते समय एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायल युवक को भिवानी के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रात को शादी से लौटते समय कैम्पर बोलेरो चालक प्रदीप तेज गति में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। गांव संडवा के निवासी नरेश के अनुसार, उन्होंने पीछे से देखा कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उनके भतीजे आकाश और अन्य तीन युवक बारात में शामिल होने के लिए गांव दुल्हेड़ी गए थे। आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घायल को पहुंचाया हॉस्पिटल
नरेश ने बताया कि उस समय हमारी दूसरी गाड़ी पीछे पीछे थी। हमने देखा कि वह तेज गती व लापरवाही से गाड़ी चलाता जा रहा था। इसके कारण गाड़ी गांव बड़दू जोगियान बस स्टैंड के समीप उनकी गाड़ी अनियन्त्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण मेरे भाई का लड़का आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हम एम्बुलेंस में लेकर इलाज के लिए भिवानी सामान्य अस्पताल लेकर आए।
कानूनी कार्रवाई:
चैहड़ कलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक आकाश के चाचा नरेश के बयान पर पुलिस ने बोलेरो चालक प्रदीप के खिलाफ धारा 281 और 106 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।