Sonipat के नंदवानी नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गेल गैस कंपनी की पाइप अचानक फट गई और आग की लपटें उठने लगीं। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
स्थानीय निवासी महेश ने बताया कि सुबह अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। बाहर जाकर देखा तो पड़ोसी के मकान में गेल गैस की पाइप में आग लगी हुई थी। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कॉलोनी के अन्य लोग भी डरकर घरों से बाहर आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही गेल गैस कंपनी की टीम मौके पर पहुंच गई। कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाने का काम शुरू किया और पाइप को ठीक करने में जुट गए। कंपनी की ओर से बताया गया कि पाइप के पास किसी ने आग जलाई थी, जिसके चलते लीकेज हुआ। हालांकि स्थिति अब पूरी तरह कंट्रोल में है और जल्द ही पाइप को दुरुस्त कर लिया जाएगा।