24 साल के एलएलबी स्टूडेंट राहुल की एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत
स्कॉर्पियो की तेज़ रफ्तार और नींद की झपकी बनी मौत की वजह
सीसीटीवी में हादसा रिकॉर्ड, वीडियो वायरल
ExpresswayCrash: हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र राहुल जिंदगी की जंग हार गया।
पलवल जिले के मित्रोल गांव निवासी राहुल (24) जयपुर से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को वह अलवर में अपने दोस्त से मिलकर स्कॉर्पियो से घर के लिए रवाना हुआ। सुबह करीब 4 बजे जब वह खेड़ी कला के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उसकी गाड़ी पीछे से जा घुसी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के पीछे से टकराने के कारण राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखा कि राहुल को नींद की झपकी आई, जिससे गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और हादसा हो गया।