पंजाब में किसानों ने आज Rail Roko Andolan किया गया, जो दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। 3 बजते ही किसानों ने रेलवे ट्रेक खाली कर दिए। कुल 48 स्थानों पर ट्रेनें रोकी गई। हरियाणा के पानीपत में रेल रोको आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियां हुई।
वहीं अब किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान किया है। रेल रोको आंदोलन में कई जगहों पर किसानों के साथ महिलाएं भी झंडा लेकर ट्रैक पर डटी हुई दिखी। लुधियाना के ढंडारी कलां में किसानों के प्रदर्शन के चलते रेलवे ट्रैक बाधित हो गया, जिससे दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि रेलवे को करीब 60 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित करनी पड़ी।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर द्वारा 14 दिसंबर को इस रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई थी। हाल ही में, हरियाणा पुलिस ने दिल्ली जा रहे 100 किसान प्रतिनिधियों पर आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें रोक दिया। इससे किसानों में रोष बढ़ा है।
किसानों की मांगे
- सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बने
- डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो
- किसान और खेत में काम करने वाले मजदूरों का कर्जा माफ हो
- 60 साल से ऊपर के किसानों को 10 हजार रुपये पेंशन दी जाए
- भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए
- लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए
- मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए
- विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए
- मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम और 700 रुपये दिहाड़ी दी जाए
- किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले
- नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां और खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए
- मिर्च, हल्दी और अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए
- संविधान की 5वीं सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए