Palwal पृथला क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर शुक्रवार को आयोजित ब्लॉक समिति की बैठक में कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने अधिकारियों को विकास कार्यों में पक्षपात ना करने की सख्त हिदायत दी। विधायक ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कहते हुए अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि पक्षपात या कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजनीति नहीं, समाजसेवा है मेरा मकसद-तेवतिया
बैठक में विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि उन्होंने हमेशा राजनीति को समाजसेवा का जरिया माना है। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि सत्ता-विपक्ष का भेदभाव छोड़कर जनता के हित में कार्य करें। जो अधिकारी ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करेंगे, उन्हें उनका पूरा सहयोग मिलेगा।
जलभराव और अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया
बैठक में विधायक ने क्षेत्र के कई गांवों में जलभराव और अवैध कब्जे के मुद्दे उठाए। देश की पहली श्री विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी को जाने वाले रास्तों पर जलभराव से विद्यार्थियों और आगंतुकों को हो रही असुविधा पर नाराजगी जाहिर की। जटौला गांव में मुख्य रास्तों पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने पर अधिकारियों की खिंचाई की। भुर्जा गांव में जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जे के मुद्दे को उठाते हुए इसे तुरंत खाली कराने की मांग की।
विकास के कार्य समान रूप से कराए जाएं
विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकार से आने वाली विकास ग्रांट को ब्लॉक समिति के सभी वार्डों में समान रूप से बांटा जाए। उन्होंने कहा, “पक्षपात और भेदभाव की शिकायतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अगर जनता के हितों पर कुठाराघात हुआ तो मैं सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा।”