Karnal जिले के सालवन गांव में जमीनी विवाद के चलते बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में पूर्व पंचायत सदस्य वेदप्रकाश पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान आरोपियों ने पुलिस के डंडे छीनकर पीड़ित की पिटाई की, जबकि पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे।
जमीनी विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन
पूर्व पंचायत सदस्य वेदप्रकाश ने बताया कि उनका आरोपियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में लंबित है। 18 दिसंबर को जब वे अपनी फसल देखने गए, तब लौटते समय गोस्वामी डेरे के पास हथियारों से लैस लोगों ने उन्हें धमकाया। उन्होंने मोटरसाइकिल से घर लौटने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्हें चौकी में भी मदद नहीं मिली।
पुलिस चौकी पर नहीं मिला सहयोग
घटना के बाद पीड़ित ने सालवन चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। उन्होंने डायल 112 और एसपी करनाल को फोन कर घटना की जानकारी दी। लेकिन चौकी पहुंचने पर, वहां के हवलदार सलीम ने उनकी शिकायत सुनने की बजाय डांट-डपट शुरू कर दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हथियार बरामद किए, कट्टा छोड़ा
पीड़ित के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के पास से जेली, गंडासी, और लाठी-डंडे जब्त किए, लेकिन देसी कट्टा बरामद नहीं किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस के डंडे छीनकर वेदप्रकाश पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पुलिस की लापरवाही पर सवाल
वेदप्रकाश ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी मारपीट के दौरान तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। बाद में ग्रामीणों ने आकर उनकी जान बचाई। हालांकि, पुलिस आरोपियों को चौकी ले गई, लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना उन्हें छोड़ दिया गया।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
पीड़ित ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। करनाल एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस पर मिलीभगत और लापरवाही के आरोपों की जांच जारी है।







