पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी Om Prakash चौटाला की श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी का आयोजन 31 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे चौधरी देवीलाल स्टेडियम, चौटाला में किया जाएगा। OP Chautala का अंतिम संस्कार सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में कर दिया गया हैं। समाधि स्थल तक ले जाए जा रहे उनके पार्थिव शरीर पर समर्थक फूल बरसाएं और ‘ओपी चौटाला अमर रहे’ के नारें लगाए। ओपी चौटाला को उनके दोनों बेटों अजय और अभय चौटाला ने मुखाग्नि दी।
उनकी अंतिम यात्रा में 8 क्विंटल गेंदा और 2-2 क्विंटल गुलाब-गुलदाउदी कोलकाता से मंगवाए गए थे। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। OP चौटाला के अंतिम संस्कार में शोक व्यक्त करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सिरसा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम नायब सैनी भी पहुंचे हुए हैं।