FNG EXPRESSWAY 2

Palwal: भाजपा नेता की सड़क हादसे में मौत, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी

हरियाणा उत्तर प्रदेश

Palwal नेशनल हाईवे-19 पर होडल टोल प्लाजा के पास सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा नेता रमेश वर्मा की मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे और दिल्ली के एक अस्पताल में अपने भाई का हाल जानने के बाद आगरा लौट रहे थे।

रमेश वर्मा की गाड़ी हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रमेश वर्मा के शव को गाड़ी से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भिजवाया।

रमेश वर्मा का परिवार इस हादसे से सदमे में है। परिजनों ने बताया कि रमेश वर्मा छात्र राजनीति से सक्रिय रहे थे। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़कर आगरा कॉलेज छात्र संघ का चुनाव लड़ा। बाद में वे भाजपा के भारतीय जनता युवा मोर्चा में महानगर महामंत्री और आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें