Hisar साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड ठगी में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 91 हजार की ठगी का खुलासा

Hisar साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड ठगी में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 91 हजार की ठगी का खुलासा

हिसार

Hisar साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर 1 लाख 91 हजार 105 रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लुधियाना निवासी ज्ञानेन्द्र प्रताप और द्वारका दिल्ली निवासी बृजेशपाल हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देश पर जांच की गई, जिसमें यह पता चला कि दोनों आरोपी कमीशन पर काम करते थे। शिकायतकर्ता से क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करने के नाम पर ठगी गई राशि ज्ञानेन्द्र प्रताप के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई, जिसे उसने बृजेशपाल के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। बृजेशपाल ने बाद में इस राशि को एटीएम से निकालकर तीसरे व्यक्ति को दे दिया। इस पूरी प्रक्रिया में दोनों आरोपियों को ठगी गई राशि का 10 प्रतिशत कमीशन मिला।

इस मामले में पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को उसे एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड काउंटर केयर कर्मचारी बताया। कॉलर ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह उसका क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवा सकता है।

Whatsapp Channel Join

इस पर शिकायतकर्ता ने सहमति दी, और कॉलर ने उसे बैंक की ऐप पर लॉगिन करवाया। इसके बाद, शिकायतकर्ता के फोन पर दो ट्रांजेक्शन में 99 हजार 618 और 91 हजार 486 रुपए कटने का मैसेज आया। जब शिकायतकर्ता ने कॉलर से संपर्क किया, तो उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया और फिर वही नंबर बंद हो गया।

पुलिस ने दी गई शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। इस दौरान, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Read More News…..