Udaipur

Udaipur में महिला एवं बाल विकास मंत्रियों की बड़ी बैठक, हरियाणा की मंत्री श्रुति चौधरी ने किया अहम मुद्दों पर मंथन

हरियाणा बड़ी ख़बर

Udaipur में आयोजित चिंतन शिविर में हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने भाग लिया। इस शिविर में देशभर के महिला एवं बाल विकास मंत्रियों के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी शामिल हुईं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न राज्यों के मंत्रियों ने महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के लिए चल रही योजनाओं का मूल्यांकन किया। श्रुति चौधरी ने हरियाणा में लागू हो रही योजनाओं की जानकारी दी और अन्य राज्यों के अनुभवों से भी सीखने की बात कही। चिंतन शिविर में खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा, पोषण, शिक्षा और बच्चों के अधिकारों पर गहन चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी राज्यों से मिलकर काम करने की अपील की।

बैठक में लिए गए निर्णयों और सुझावों को जल्द ही नीतिगत रूप में लागू करने की योजना बनाई जा रही है। मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस शिविर से मिली सीख को राज्य में लागू किया जाएगा।

अन्य खबरें