Lady don Zoya Arrest

Delhi की लेडी डॉन 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, कुख्यात गैंगस्टर की पत्नी

दिल्ली CRIME देश बड़ी ख़बर

Delhi के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को स्पेशल सेल ने ड्रग्स सप्लाई मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जोया लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचती आ रही थी, लेकिन इस बार वह शिकंजे में आ गई। गैंगस्टर हाशिम बाबा के जेल में होने के बावजूद जोया गैंग की पूरी कमान संभाल रही थी। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, लेकिन वह हर बार बच निकलती थी।

ACP संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम ने जोया को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जोया की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि वह गैंग के लिए ड्रग्स और फाइनेंशियल नेटवर्क को मैनेज कर रही थी। अब पुलिस इस केस में और भी खुलासे कर सकती है।

image 92

33 साल की जोया लंबे समय से पुलिस की रडार पर

Whatsapp Channel Join

33 साल की जोया लंबे समय से पुलिस की रडार पर थी लेकिन वह हर बार गिरफ्तारी से बच निकलती थी। उसने अपने पति के गैंग को चलाते हुए खुद को सीधे अपराधों से दूर रखा था, इसलिए पुलिस के पास उसके खिलाफ कोई पक्के सबूत नहीं थे। लेकिन इस बार वह कानून से बच नहीं सकी।

हाशिम पर अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज

जोया का पति हाशिम बाबा दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है। हाशिम पर हत्या,फिरौती और हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं। बता दें कि जोया हाशिम की तीसरी बीवी है। 2017 में हाशिम बाबा से शादी करने से पहले वह किसी और की पत्नी थी लेकिन तलाक के बाद उसकी हाशिम बाबा से नजदीकियां बढ़ गई।

WhatsApp Image 2025 02 21 at 4.24.05 PM

हर बार पुलिस की नजरों से बचती रही दिल्ली की लेडी डॉन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोया अपने पति के गैंग में वही भूमिका निभा रही थी जो कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर ने उसके गैरकानूनी कारोबार को संभालते हुए निभाई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, ज़ोया फिरौती वसूली और ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क को चलाने में शामिल थी।

लेकिन आम अपराधियों की तरह काम करने के बजाय, उसने हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल अपनाई। वह महंगे ब्रांड्स पहनती लग्जरी पार्टियों में शामिल होती और अपनी आलीशान जिंदगी को सोशल मीडिया पर दिखाती थी। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं।

तिहाड़ जेल में हाशिम बाबा से मिलने जाती थी हाशिम

ज़ोया अक्सर तिहाड़ जेल में अपने पति हाशिम बाबा से मिलने जाती थी। एनडीटीवी में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबा ने उसे गुप्त भाषा में बात करने की ट्रेनिंग दी थी और सिखाया था कि गैंग के पैसों और कामकाज को कैसे संभालना है।

गिरफ्तारी के समय जोया के पास से हेरोइन बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच सालों तक ज़ोया को पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन वह हर बार बच निकलती थी। इस बार, स्पेशल सेल को कामयाबी मिली। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई जो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से लाई गई थी और आगे सप्लाई की जानी थी।

अन्य खबरें