बिहार के पूर्णिया में आयोजित 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में Haryana को तीसरा स्थान दिलाने वाली गांव बिठमड़ा की बेटियों, अनु सहरावत और रिंकू का रविवार को भव्य स्वागत किया गया। दोनों खिलाड़ी डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं हैं, जिन्होंने 5 से 9 जनवरी तक चली इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
गांव में जश्न का माहौल
जब अनु और रिंकू गांव लौटीं, तो पूरा माहौल जश्न में बदल गया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर दोनों खिलाड़ियों और उनके कोच का फूलमालाओं से स्वागत किया। डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन संजय धत्तरवाल ने इस मौके पर कहा कि अनु और रिंकू की यह उपलब्धि गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
कोच और ग्रामीणों ने दी बधाई
कोच कपिल और सुरेंद्र के मार्गदर्शन में दोनों खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् गुरमेल, कोच राजेश और सुनील, खुशी नैन, सोनी सहरावत सहित कई ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। संजय धत्तरवाल ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में भविष्य बनाने की सलाह दी। ग्रामीणों का मानना है कि इस सफलता से गांव के अन्य युवाओं में भी खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी।