Charkhi Dadri केंद्र सरकार को फोगाट खाप की धमकी: डल्लेवाल की शहादत पर किसान आंदोलन में वृद्धि

Charkhi Dadri केंद्र सरकार को फोगाट खाप की धमकी: डल्लेवाल की शहादत पर किसान आंदोलन में वृद्धि

चरखी दादरी

Charkhi Dadri में सर्वजातीय फोगाट खाप ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। खाप ने कहा कि यदि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल शहीद होते हैं, तो खाप पंचायतों के सहयोग से किसान आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। साथ ही, खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का सामाजिक बहिष्कार वापस लेने का निर्णय लिया है।

स्वामी दयाल धाम पर हुई पंचायत

रविवार को चरखी दादरी स्थित स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने की। पंचायत लगभग दो घंटे चली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का सामाजिक बहिष्कार का फैसला वापस लेने का निर्णय लिया।

Whatsapp Channel Join

सुप्रीम कोर्ट से डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की अपील

खाप ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए केंद्र सरकार के माध्यम से किसान नेता डल्लेवाल का अनशन समाप्त कराने का अनुरोध किया। खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप ने राजनीतिक दृष्टिकोण से पूर्व विधायक राजदीप फोगाट पर लगे सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है।

किसान आंदोलन पर चर्चा

पंचायत में किसान आंदोलन से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। पूर्व विधायक राजदीप फोगाट ने पंचायत में माफी मांगते हुए खाप के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खाप द्वारा तीन साल पहले लिया गया फैसला राजनीतिक दृष्टिकोण से नुकसानदायक साबित हुआ है। अब बहिष्कार वापस लेने का जो निर्णय लिया गया है, वे उसका सम्मान करते हैं।

Read More News…..