नशे के खिलाफ अभियान में हिसार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिवानी-हिसार हाईवे पर 80 किलो डोडा पोस्त बरामदगी के मामले में मुख्य सप्लायर भोगदीत, किशनगढ़ (अलवर) निवासी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देश पर नशा निरोधक टीम ने 8 अगस्त 2024 को सिवानी-हिसार हाईवे पर देवसर फीडर के पास नाकाबंदी कर एक बोलेरो गाड़ी में सवार दो युवकों मुकेश (गैंडावास, भिवानी) और संजय को गिरफ्तार किया था। गाड़ी से प्लास्टिक के पांच कट्टों में छुपाकर रखा गया 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
जांच में सामने आया सप्लायर का नाम
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद डोडा पोस्त उन्होंने भोगदीत, किशनगढ़ (अलवर) निवासी नारायण सिंह से खरीदा था। पुलिस ने अभियोग के तहत नारायण सिंह की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
बरामद डोडा पोस्त और गाड़ी को पहले ही कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब सप्लायर की गिरफ्तारी से नशे के नेटवर्क के अन्य लिंक खंगालने में पुलिस जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए यह कार्रवाई एक अहम कदम है। आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।