कौन बनेगा करोड़पति शो में आया 3 फीट का अनोखा कंटेस्टेंट, हाईट में छोटा है पर करता है बड़ी पोस्ट पर काम

बॉलीवुड मनोरंजन

टीवी का जाना-माना रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC)में एक नए कंटेस्टेंट राहुल कुमार नेमा आएं हैं। उन्होंने अब तक 10 सवालों के जवाब देकर 3 लाख 20 हजार रुपए जीत लिए हैं। शो के प्रोमो में राहुल से अमिताभ बच्चन 1 करोड़ रुपए का सवाल पूछ रहें हैं। गुरुवार रात एपिसोड का समय पुरा होने के कारण राहुल आगे नहीं खेल सके। आगे का खेल वो शुक्रवार यानी आज खेलेगें।

गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी जिंदादिल रहते हैं राहुल कुमार नेमा

राहुल दुर्लभ गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें हडि्डयां चटकती हैं। जिंदगी में तमाम मुश्किलों के बावजूद भी खुशमिजाज़ रहते हैं। उनके इस जज्बे को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी सराहा। राहुल ने शो में बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में अपने करियर की शुरूआत की थी।

राहुल ने बताया कि पहले तो उन्हें उनकी बिमारी के चलते ऑफिस में काफी कम काम दिया जाता था। लेकिन जब उनके सीनियर ने उनका काम देखा तब उनको ज्यादा काम मिलने लगा और वह काम बहुत ही बेहतर करते रहे। जिसके बाद अब राहुल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर काम कर रहें हैं। उनकी वर्किंग स्टाइल से बैंक स्टाफ भी काफी खुश रहता है।

शरीर मे हो चुके हैं अब तक 360 फ्रैक्चर

राहुल की हाइट 3 फीट से भी कम है। उन्होंने बीग बी को बताया कि उन्हें गंभीर बीमारी है। यह बीमारी 20 हजार लोगों में से किसी एक में होती है। इस बीमारी में हड्डियां जल्दी फैक्चर होती हैं। ट्रैवल करते या नींद में सोते-सोते ही करवट लेने पर या फिर किसी ने गलत तरीके से पकड़ लिया तो फ्रैक्चर हो जाता है।

जब भी फ्रैक्चर होता है तो एक्स-रे कराकर प्लास्टर करवाना पड़ता है। इतना होने के बावजूद भी मैं हिम्मत नहीं हारता हूं, आगे चलता जा रहा हूं। मुझे अब तक 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं।

डिस्ट्रिक टॉपर भी रह चुके हैं राहुल कुमार नेमा

राहुल भोपाल के रायसेन रोड इलाके के रहने वाले हैं। बता दें कि राहुल की शादी नहीं हुई है। उनके पिता सरकारी नौकरी करते हैं। वहीं राहुल के साथ उसके माता-पिता भी शो में पहुंचे थे। जिन्होंने बिग बी से राहुल के जन्म से जुड़ी बाते बताईं।

पिता विजय कुमार और मां सीमा नेता ने तकलीफों से उभरने पर राहुल की सराहना भी की। मां ने बताया कि राहुल का स्कूल घर से ही शुरु किया था। उन्होंने चौथी क्लास से राहुल को स्कूल भेजना शुरु किया था। राहुल ने आठवीं क्लास में बार्ड में डिस्ट्रिक में टॉप किया था। उन्हें राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार भी मिल चुका हैं।

बीग बी से ही पूछ लिया सवाल

जब गुरुवार की रात राहुल केबीसी की हॉट सीट पर बैठे थे ते उन्होंने अमिताभ बच्चन से ही सवाल पुछ लिया। राहुल ने पुछा कि आपकी फेवरेट हिरोइन कौन है?

इस पर अमिताभ बच्चन हंसते हुए कहते हैं, ‘लो डाल दिया मुश्किल में।’ इसके बाद राहुल ने जब ऑप्शन की बात की तो बिग बी ने कहा कि ‘आप ऑप्शन रहने दीजिए, हम आपको ऐसे ही जवाब देते हैं। हमने जीतनी भी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, वो सभी हमें प्रिय हैं।