Shamli उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार देर रात STF ने एक बड़ी कार्रवाई में चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ रात करीब 2 बजे हुई, जब STF ने मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने STF पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से करीब 30 राउंड फायरिंग हुई। यह मुठभेड़ करीब 40 मिनट तक चली।
इस मुठभेड़ में STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पेट में तीन गोलियां लगीं। वहीं, STF ने एक लाख के इनामी बदमाश अरशद समेत चारों बदमाशों को मार गिराया।
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ के बाद STF टीम घायल इंस्पेक्टर और बदमाशों को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने चारों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों में तीन की पहचान हो चुकी है। इनमें सहारनपुर निवासी अरशद, हरियाणा के सोनीपत निवासी मंजीत, और करनाल निवासी सतीश शामिल हैं। चौथे बदमाश की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
इंस्पेक्टर सुनील का बहादुरी भरा करियर
STF एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील मेरठ के मसूरी गांव के निवासी हैं। वे 25 साल पहले STF में शामिल हुए थे और इससे पहले PAC में कंपनी कमांडर के तौर पर कार्यरत थे। सुनील ने ददुआ और ठोकिया जैसे कुख्यात अपराधियों के एनकाउंटर में भी अहम भूमिका निभाई थी।
हरियाणा पुलिस का सहयोग
करनाल SP गंगाराम पूनिया ने घायल इंस्पेक्टर सुनील के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए जिला पुलिस की टीम के साथ उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भेजा। उनके साहस और बहादुरी को देखते हुए प्रदेश में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।