aag

Faridabad: 3.5 लाख के बदले 7.5 लाख चुकाए, फिर भी सूदखोर कर रहे प्रताड़ित, पीड़ित ने परेशान होकर खुद को आग लगाई

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad पर्वतीय कॉलोनी में सूदखोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। 3.5 लाख के कर्ज के बदले 7.5 लाख रुपए चुकाने के बावजूद भी सूदखोर प्रताड़ित करते रहे। प्रताड़ना से परेशान होकर जुबेर नामक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली।

जुबेर ने अपने पड़ोसी बबलू से 3.5 लाख रुपए 10% ब्याज दर पर उधार लिए थे। आर्थिक तंगी के बावजूद उसने पूरी लगन से कर्ज का भुगतान किया और अब तक मूल रकम के दोगुने से ज्यादा, यानी 7.5 लाख रुपए चुका दिए। बावजूद इसके, बबलू ने न केवल उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसे और उसके परिवार को धमकियां भी दीं।

बबलू ने जुबेर को एक ट्रैक्टर खरीदने पर मजबूर किया, लेकिन उसकी किस्तें भरने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। जब जुबेर ने किस्तों के लिए सवाल किया, तो बबलू ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बबलू की धमकियों और प्रताड़ना से तंग आकर जुबेर ने खुद को आग लगाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की। उसे पहले बादशाह खान अस्पताल और फिर गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें