PN 3 4 scaled

CET -2025: 15 लाख अभ्यर्थी देंगे सामान्य पात्रता परीक्षा, संभावित केंद्रों की सूची तैयार करने के निर्देश

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने वीरवार को लघु सचिवालय मे सामान्य पात्रता परीक्षा  (सीईटी) के सफल आयोजन के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से एवं नकलरहित संपन्न करवाने के लिए सभी प्रबंध करने के लिए कहा गया।

हरियाणा स्टाफ़ सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भूपेन्द्र चौहान ने बताया इस बार 15 लाख विद्यार्थि सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की परिक्षा दंगे और जिसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद मे सबसे अधिक परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से परिक्षा सेंटर पर स्वयं जाके जांच करने के लिए कहा है और उसके हिसाब से ही परिक्षा सेंटर की लिस्ट बनाने के आदेश दिए।

उन्होंने आगे कहा कि यह परिक्षा हरियाणा की सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है और हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि परिक्षा केंद्र का चयन विद्यार्थियों को ध्यान मे रख के किया जाए जिससे परीक्षा मे उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2025 का आयोजन करवाया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने बैठक में उपस्थित विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस परीक्षा के लिए संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व स्कूलों के कक्षों के खिडक़ी-दरवाजे दुरुस्त करवाएं तथा सीसीटीवी कैमरों को भी ठीक करवाएं ताकि सीईटी-2025 की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जा सके।जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्र्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह  बीईओ बल्लभगड़, मनोज मित्तल बीईओ फरीदाबाद, परिवहन विभाग से लेखराज, गवर्नमेंट महिला पॉलीटेक्निक से पूनम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य खबरें