Panipat में एम्बुलेंस के सामने कार चालकों की गुंडागर्दी, EMT से मारपीट की धमकी! Video आया सामने

हरियाणा

Panipat में सरकारी अस्पताल से डिस्चार्ज हुई जच्चा-बच्चा को घर छोड़ने जा रही एम्बुलेंस के सामने एक कार चालक ने गुंडागर्दी दिखाई। एम्बुलेंस के रास्ते में अड़कर चालक ने न सिर्फ गाड़ी रोकी, बल्कि जब EMT ने गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो कार चालक ने कर्मचारी से मारपीट करने की धमकी दी।

EMT के मुताबिक, कार चालक ने गुस्से में आकर उन्हें एम्बुलेंस से नीचे उतरने का कहा, अन्यथा मारपीट की चेतावनी दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, EMT ने तुरंत डायल 112 को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। यह घटना एम्बुलेंस सेवा में रुकावट डालने और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

अन्य खबरें