Panipat में 26 जनवरी को भारत नगर में 24 वर्षीय विवेक पाल की शराब पिलाकर हत्या करने के मामले में सीआईए 1 की टीम ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी विनोद को शनिवार शाम भावना चौक से दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता अनिल कुमार के अनुसार, आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
इस मामले में पुलिस अब जांच के दौरान आरोपी से और जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।