Panipat, (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल(DAV Centenary Public School) समालखा मैं टैगोर सदन इंचार्ज गरिमा रोहिल्ला के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने नो यूज प्लास्टिक(No Use Plastic) विषय को लेकर एक रैली(rally on the topic) निकाली। जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने और प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या भव्या शर्मा(School Principal Bhavya Sharma) ने छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रैली(flagged off the rally) को रवाना किया। अंग्रेजी अध्यापक कुलिस नंदवानी, धनेश सिंगल तथा मृगेंद्र राठी की अगवाई में विद्यालय के छात्र किवाना गांव पहुंचे और गांव के लोगों तथा सरपंच से मिले। इन्होंने वहां लोगों को समझाया कि भविष्य में सभी लोग पॉलिथीन का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे बरसात में नाले भी बंद हो जाते हैं और जलाने पर प्रदूषण फैलाती है।

रैली में गांव के सरपंच चेनपाल, सचिन छौक्कर तथा गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी विद्यार्थियों का पूरा साथ दिया। छात्रों ने जोर-जोर से स्लोगन नारे भी लगाए जैसे हमने दिल में ठाना है प्लास्टिक को हटाना है। वहां लोगों को यह भी समझाया कि वह सामान लेने के लिए जाए तो अपना घर से थैला लेकर के जाए। इसके पश्चात सभी छात्र विद्यालय लौट आए।
