Nuh में मनचलों को लड़कियों से छेड़खानी करना भारी पड़ गया। जहां गांव वालों ने दो मनचलों को पकड़कर पहले उनकी पिटाई की फिर उनके सिर के बाल काट दिए। साथ ही उसके गले में गोबर के उपले डाल दिए।
मंडारका में युवकों की छेड़खानी, बार-बार चेतावनियों के बावजूद नहीं माने आरोपी
गांव मंडारका में दो युवक काफी दिनों से लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक लड़कियों के घर के पास आकर पर्चियां फेंकते थे, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हो रही थीं। इस मामले में लड़कियों के परिजनों ने कई बार आरोपियों को समझाया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
आरोपी युवक पड़ोस के गांव के निवासी हैं और ग्रामीणों के मुताबिक, उन्हें कई बार चेतावनियाँ भी दी गईं, लेकिन वे अपनी बदतमीजी से बाज नहीं आए।
ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़े दो युवक, सिर मुंडवाकर गले में गोबर के उपले लटकाए
बुधवार को दो युवक गांव में फिर से पहुंचे और पर्ची फेंकने लगे। यह देखकर ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और पहले तो दोनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद, सजा के तौर पर उनके सिर मुंडवाए गए और गले में गोबर के उपले लटका दिए गए। इस दौरान युवकों के पास से पर्चियां भी बरामद हुईं। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस जांच के लिए पहुंची।