Panipat CIA Forest Police arrested the third accused of snatching bangle from an elderly person, bike recovered

Panipat सीआईए वन पुलिस ने बुजुर्ग से कड़ा छीनने के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया, बाइक बरामद

पानीपत

Panipat सीआईए वन पुलिस टीम ने मार्च 2024 में सेक्टर 13/17 में सैर पर निकले एक बुजुर्ग से सोने का कड़ा छीनने की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को वीरवार देर शाम निजापुर नाला पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विनोद उर्फ बोदी, निवासी लौहारी, हिसार के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी आरोपियों राजेश (निवासी इंद्रा कॉलोनी, रोहतक) और नवीन (निवासी लौहारी, हिसार) के साथ मिलकर बुजुर्ग से सोने का कड़ा छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। आरोपी को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सीआईए वन प्रभारी का बयान:

Whatsapp Channel Join

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी राजेश और नवीन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और छीना गया सोने का कड़ा बरामद किया गया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। दोनों आरोपियों ने इस बात की स्वीकारोक्ति की कि उन्होंने अपने साथी विनोद उर्फ बोदी के साथ मिलकर कड़ा छीनने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम विनोद उर्फ बोदी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी।

यह है मामला:

थाना सेक्टर 13/17 में अमरनाथ अरोड़ा, निवासी यमुना एन्क्लेव ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह एनएफएल से रिटायर्ड कर्मचारी है। 20 मार्च की सुबह करीब 7:45 बजे, वह घर से सैर करने निकला था और यमुना एन्क्लेव से सेक्टर 13/17 रोड के चौक की तरफ जा रहा था। वहीं, सेक्टर 13/17 मुख्य रोड पर एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने उससे सोशल वर्क के बारे में बात की। इसी दौरान दूसरा युवक भी आया और दोनों ने मिलकर अमरनाथ के हाथ से सोने का कड़ा (22 ग्राम वजनी) छीन लिया और बाइक से फरार हो गए।

अमरनाथ की शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए थे।

Read More News…..